Moto G Stylus 5G हुआ लॉन्च, बेहद कम कीमत पर मिलेगा Samsung Galaxy S24 Ultra जैसा फीचर
Moto G Stylus 5G Price in India: मोटोरोला ने अपना नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है,
ये फोन विगन लेदर फिनिश और इन-बिल्ट स्टायलस के साथ आता है. Stylus की मदद से आप नोट्स लिख सकते हैं, डूडल क्रिएट, फोटो एडिट समेत कई काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी खास बातें.
Moto G Stylus 5G (2024) की कीमत
मोटोरोला का ये फोन अमेरिकी बाजार में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 399.99 डॉलर (लगभग 33,400 रुपये) है. इसे अमेरिका के प्रमुख शहरों से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन- कैरेमल लाटे और स्कार्लेट वेव में लॉन्च किया है. हालांकि, इस फोन के भारत में होने की संभावना बहुत कम है.
मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G (2024) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अमेरिकी मार्केट में अपना नया फोन पेश किया है, जो Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह एक स्टायलस के साथ आता है. ये फोन ब्रांड की G-सीरीज का हिस्सा है, जो Moto G Stylus (2023) का सक्सेसर है.