LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV, कीमत है 20 लाख रुपये से ज्यादा
LG Smart TV Price in India: LG ने AI फीचर वाले स्मार्ट टीवी की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये टीवी दमदार फीचर्स के साथ आते हैं
. इसके साथ ही कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV लॉन्च किया है, जो 93-inch का है. इस टीवी की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है. आइए जानते हैं ब्रांड ने नए टीवी के फीचर्स और दूसरी डिटेल्स.
LG ने अपने नए AI टीवी को भारतीय बाजार में
लॉन्च कर दिया है. ब्रांड के लेटेस्ट टीवी में रियल
टाइम अपस्केलिंग फीचर मिलता है. कंपनी ने LC
OLED evo Al और LG QNED AI TV को
लॉन्च किया है, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज में
आते हैं. इसमें 43-inch से 93-inch तक का
स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलता है.
इसके अलावा साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV लॉन्च किया है. LG ने 93-inch का LG OLED97G4 TV लॉन्च किया है
. बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आने वाले इन AI TV में बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
क्या है इन टीवी में खास?
LG OLED TV में Dolby Vision गेमिंग का सपोर्ट मिलता है. ये टीवी 4K रेज्योलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं
. इन्हें NVIDIA G-SYNC सर्टिफिकेशन भी मिला है. इसके अलावा टीवी गेम ऑप्टमाइजर के साथ आता है. इस फीचर की मदद से अलग-अलग गेम्स के लिए डिस्प्ले को ऑप्टमाइज किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे Smart TV, कई हजार का है डिस्काउंट
इन टीवीज में बेहतर AI अपस्केलिंग कैपेबिलिटीज मिलती है. AI पावर की वजह से LG के इन टीवीज में बेहतर और वाइब्रेंट कलर एक्सपीरियंस मिलेगा. AI का इस्तेमाल साउंड क्वालिटी को भी बेहतर करने के लिए किया गया है
. ये फीचर किसी वीडियो में बैकग्राउंड नॉयस को कम कर सकता है.
LG 2024 QNED AI TV को कंपनी LCD टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट जनरेशन बता रही है
. इस टीवी में कंज्यूमर्स को ज्यादा ब्राइट और वाइब्रेंट कलर नजर आएंगे. इसमें Quantum Dot और Nano Cell दो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये सभी टीवी Web OS पर काम करते हैं.
कितनी है कीमत ?
LG OLED 2024 की बात करें, तो कंपनी ने इसे तीन सीरीज में लॉन्च किया है
. कंपनी ने LG OLED evo G4 AI सीरीज, LG OLED evo C4 AI सीरीज और LGOLED B4 AI को पेश किया है, जो 43-inch से 97-inch तक के स्क्रीन साइज में आती हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दमदार AI Smart TV, इतने रुपये है कीमत, जानिए डिटेल्स
G4 सीरीज की कीमत 2,39,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं OLED97G4 की कीमत 20,49,990 रुपये है. LG OLED evo C4 AI सीरीज की कीमत 1,19,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि LGOLED B4 AI सीरीज को आप 1,69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर र सकेंगे.
वहीं LG QNED AI TV भी अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं. QNED88T सीरीज की कीमत 1,03,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं QNED82T की कीमत 62,990 रुपये शुरू है. QNED90T की कीमत 1,89,990 रुपये से शुरू होती है. ■