सरकार का बड़ा फैसला, 28,200 फोन ब्लॉक करने को कहा

 

 सरकार का बड़ा फैसला, 28,200 फोन ब्लॉक करने को कहा और 2 लाख SIM की होगी दोबारा जांच


Cyber Fraud और Cyber Crime के आए


दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे ही केस


पर नकेल कसने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला


लिया है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की


तरफ से टेलीकॉम ऑपरेटर को आदेश दिया है कि


वे 28,200 मोबाइल को ब्लॉक कर दें. इन फोन


के साथ इस्तेमाल होने वाली 2 लाख SIM Card


का तुरंत वेरिफिकेशन करवाने को भी कहा है.




साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
 डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने टेलीकॉम ऑपरेटर को निर्देश दिए हैं 
कि वे 28,200 मोबाइल को ब्लॉक करें. साथ ही इन फोन के साथ कनेक्शन वाली 2 लाख SIM Card का दोबारा वेरिफिकेशन किया जाए.


डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT),

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और राज्य पुलिस के

साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसमें वे साइबर

क्राइम और फाइनेशियल फ्रॉड में गलत तरीके से

इस्तेमाल होने वाले टेलिकॉम रिसोर्स को रोकना

चाहते हैं. इस पार्टनरशिप की मदद से साइबर

फ्रॉड के नेटवर्क को तोड़ना है, साथ ही डिजिटल

दुनिया के खतरे से लोगों को बचाना है.

28,200 मोबाइल का हुआ गलत इस्तेमाल

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और राज्य पुलिस ने मिलकर खुलासा किया कि 28,200 मोबाइल यूनिट्स का साइबर फ्रॉड में गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है

 DoT ने एनालाइज किया और आगे बताया कि 20 लाख नंबर का इन हैंडसेट में इस्तेमाल किया जा चुका है.

 इसके बाद DoT ने पूरे भारत के टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 28,200 मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करने को कहा. इसके साथ ही तुरंत 20 लाख मोबाइल कनेक्शन का रिवेरिफिकेशन करने को कहा.


أحدث أقدم

نموذج الاتصال