TATA का कमाल! लॉन्च किया NEXON

 

 TATA का कमाल! लॉन्च किया NEXON का सस्ता वेरिएंट, 1.10 लाख रुपये तक घट गई कीमत


Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. लेकिन हाल ही में मिहिंद्रा ने बाजार में अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV 3XO को महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है.

 इस एसयूवी के बाजार में आने के बाद टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सॉन के नए बेस वेरिएंट को पेश किया है, जिसकी कीमत काफी कम है.


.....


देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी Tata Nexon के नए अवतार को बाजार में उतारा था
. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत उस वक्त इस SUV की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपये थी
. लेकिन अब कंपनी ने इसका नया किफायती बेस वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में पेश किया है.

 कंपनी ने इसे Nexon Smart (O) नाम दिया है. इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है.


Tata Nexon का ये पेट्रोल बेस वेरिएंट तकरीबन 15,000 रुपये तक सस्ता है.
 दूसरी ओर कंपनी ने डीजल बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये तय की है.

 Mahindra XUV 3XO के बाजार में आने के बाद कम्पटीशन और बढ़ गया है. 
दरअसल, महिंद्रा ने अपनी एसयूवी को बेहद ही कम कीमत 7.49 रुपये में बाजार में उतारा है. 
संभव है कि, इसी के चलते टाटा ने नेक्सॉन के नए बेस वेरिएंट को पेश किया है.


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म