Motorola Edge 50 Pro की सेल, 50MP का सेल्फी कैमरा और 125W की चार्जिंग, मिल रहा डिस्काउंट
Motorola Edge 50 Pro Price in India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में हाल में अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च किया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी ने इसमें कर्ल्ड डिस्प्ले, 4500mAh की बैटरी, 125W तक की चार्जिंग और 50MP सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में वायरलेस चाजिग का भी फीचर मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ये फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ तीन कलर ऑप्शन में आता है. हैंडसेट Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, pOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Motorola Edge 50 Pro की कीमत और संल मोटोरोला ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इस वेरिएंट के साथ कंपनी 68W का चार्जर बॉक्स में दे रही है. वहीं Motorola Edge 50 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 35,999 रुपये है
.Motorola Edge 50 Pro को अब आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है. ब्रांड ने इस डिवाइस को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है.