iQOO Z9X 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा
İQOO Z9X 5G Launch Date: चीनी ब्रांड iQOO जल्द ही भारतीय बाजार में एक मिड रेंज डिवाइस लॉन्च करेगा. कंपनी अपनी Z-सीरीज में नए डिवाइस को 16 मई को लॉन्च करेगी. इस डिवाइस का टीजर ब्रांड ने रिलीज कर दिया है.
iQOO Z9X 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.
Vivo का सब-ब्रांड iQOO भारतीय बाजार में
जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है.
कंपनी इस फोन को 16 May को भारत में लॉन्च
करेगी. हम बात कर रहे हैं iQOO Z9X 5G की,
जो iQOO Z9 सीरीज का हिस्सा होगा. इस
सीरीज में कंपनी ने IQOO Z9 5G को मार्च में
लॉन्च किया था.
ब्रांड ने इस प्रोडक्ट को बड़ी बैटरी लाइफ के साथ टीज किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल टीजर में लिखा है, 'Full Day Fully Loaded'. कंपनी के CEO ने भी इस स्लोगन को शेयर किया है. लॉन्च से पहले इस फोन की कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं.
मिलेंगे दमदार फीचर्स
लेटेस्ट टीजर के मुताबिक, iQOO का ये फोन
Qualcomm Snapdragon 6 Gen
प्रोसेसर के साथ आएगा. इस फोन की एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. ये डिवाइस Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट है. IQOO के दूसरे फोन्स की तरह ही iQOO Z9X 5G को आप Amazon से खरीद सकेंगे.