अपने ही मार्केट में क्यों पिट गईं भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां? Lava के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने बताई वजह
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कभी इंडियन ब्रांड्स
का दबदबा हुआ करता था. मार्केट में Lava,
Karbon, iBall, Micromax समेत कई
ब्रांड्स मौजूद थे. इन ब्रांड्स के फोन की सेल भी
अच्छी खासी थी, लेकिन इस मार्केट में सिर्फ
Lava ही बचा है, जो देसी ब्रांड है. इन्हीं पॉइंट्स
पर हमने Lava इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट सुनील
रैना से बातचीत की है.
एक वक्त था जब भारतीय स्मार्टफोन बाजार में भारतीय मोबाइल ब्रांड्स का दबदबा हुआ करता था. Lava, Micromax, iBall, Karbon समेत कई ब्रांड्स के फोन्स धड़ल्ले से बिका करते थे. साल 2014-15 में ऑनलाइन मार्केट में बूम आना शुरू हुआ और यही से चीनी ब्रांड्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कब्जा कर लिया.
उस वक्त से अब तक Lava इंटरनेशनल भारत में बनी हुई है. कंपनी एक बार फिर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. इस क्रम में कंपनी ने हाल में ही स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है.
कंपनी पिछले कुछ वक्त से लगातार नए फोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. ब्रांड की भारतीय बाजार में वापसी और दूसरे पहलुओं पर हमने Lava International के प्रेसिडेंट सुनील रैना से खास बातचीत की. आइए जानते हैं इस खास बातचीत की मुख्य बातें.