भारत का AI हुआ लॉन्च, कंपनी का दावा ChatGPT से है

  


भारत का AI हुआ लॉन्च, कंपनी का दावा ChatGPT से है पावरफुल, 100 भाषा में करेगा काम


भारतीय फाउंडर की कंपनी QX Lab AI ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बॉट ChatGPT और दूसरे AI बॉट्स से अलग है

. कंपनी ने अपने AI बॉट Ask QX को 12 भारतीय भाषाओं समेत दुनिया की 100 भाषा में लॉन्च किया है

. ये एक हाइब्रिड AI प्लेटफॉर्म है, जो LLM और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.


AI की दुनिया में हर दिन कुछ नया हो रहा है.


ChatGPT, Bard और ना जाने कितने ही AI


पॉपुलर हो चुके हैं. भारत में भी लोग AI पर


काफी काम कर रहे हैं. एक भारतीय फाउंडर में


दुंबई में अपना नया AI लॉन्च किया है. हम बात


कर रहे हैं QX Lab AI की, जिसने Ask QX


लॉन्च किया है, जो दूसरे AI चैटबॉट्स से काफी


अलग है.

ये नोड-बेस्ड हाइब्रिड जनरेटिव आर्टिफिशियल


इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जिसे LLM और न्यूरल


नेटवर्क आर्किटेक्चर दोनों पर ट्रेन किया गया है.


इस AI को दुबई हेडक्वार्टर QX Lab AI ने लॉन्च


किया है.


ये प्लेटफॉर्म 100 से ज्यादा ग्लोबल लैंग्वेज में उपलब्ध होगा, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं शामिल हैं. 

फर्म का दावा है कि लॉन्चिंग के वक्त इस प्लेटफॉर्म पर 80 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स मौजूद हैं

. ये प्लेटफॉर्म पेड और फ्री दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होगा.

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म