देसी कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन Lava Storm, चीनी ब्रांड्स से होगा मुकाबला
Lava Storm 5G Price in India: देसी मोबाइल फोन ब्रांड लावा ने अपना नया बजट 5G फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lava Storm 5G को 15 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च किया है, जिसका सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए Redmi 13C और Realme C67 5G से होगा. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट 5G ऑप्शन है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Lava Storm 5G को लॉन्च कर दिया है, जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको Full HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने हाल में ही Lava Yuva 3 Pro लॉन्च किया था.
देसी ब्रांड ने अपने लेटेस्ट फोन यानी Lava Storm 5G को 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. कंपनी इस सेगमेंट में 5G फोन लॉन्च करके चीनी ब्रांड्स पर लीड लेना चाहती है. आइए जानते हैं ब्रांड के लेटेस्ट फोन में कितना दम है.
Lava Storm 5G की कीमत और उपलब्धता लावा के ये फोन दो कलर ऑप्शन- थंडर ब्लैक और गेल ग्रीन में आता है. कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है. यूजर्स इस फोन को लावा की आधिकारिक वेसबाइट और Amazon India से खरीद सकते हैं. Storm 5G की सेल 28 दिसंबर से शुरू होगी. कंपनी ने इस पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया है.