4,600 फोन, 3 करोड़

 

4,600 फोन, 3 करोड़ की कमाई, वीडियो पर फेक व्यूज बढ़ाने के चक्कर में हुई सजा


वीडियो से कमाई करने के आपने ढेरों तरीके देखे और सुने होंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही खास मामले की जानकार देने जा रहे हैं


, जिसमें एक चीन के शख्स ने फेक व्यूज के लिए 4,600 स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया. ऐसा करके उसने 4 महीनों के अंदर 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली. हालांकि इसके लिए उसे जेल सजा सुनाई. आइए पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Youtube चैनल्स के लिए कई लोग वीडियो आदि बनाते हैं और उन पर व्यूज पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. चीन के एक शख्स को ऐसा ही व्यूज का खेल भारी पड़ गया और अब उसे सजा सुनाई जा चुकी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


दरअसल, चीन में वांग नाम का शख्स वीडियो बनाता था. लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए उसने एक खास तरीका खोज निकाला. इसके लिए वह 4,600 फोन का इस्तेमाल करता. ऐसा करके उसने 4 महीनों में 3 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए.


15 महीने की कैद और जुर्माना लगाया


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, वांग को 15 महीने की कैद की सजा सुनाई है और उसे 7000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, वांग की इस एक्टिविटी को गैर कानूनी बताया है.




और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म